OPPO Reno 14 या Vivo V50 जानें कौन है बेहतर, दोनों में है 12GB RAM, 50MP Selfie कैमरा 6000mAh बैटरी

 

OPPO Reno 14 या Vivo V50 जानें कौन है बेहतर, दोनों में है 12GB RAM, 50MP Selfie कैमरा 6000mAh बैटरी





OPPO Reno 14 5Gफोन भारतीय बाजार में एंट्री ले चुका है और इसकी तुलना इसी साल लॉन्च हुए Vivo V50 5G फोन से की जा रही है। ये दोनों 50MP Selfie Camera फोन हैं जिनमें 6,000एमएच बैटरी दी गई है। एक जैसे प्राइस सेगमेंट में ओपो रेनो 14 को चुना जाना चाहिए या फिर वीवो वी50 को खरीदना चाहिए? इसी सवाल का जवाब हमने छोटे से स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन के जरिये जानने की कोशिश की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।


प्राइस कंपैरिजन

OPPO Reno 14Vivo V50
8GB RAM + 256GB Storage₹37,9998GB RAM + 128GB Storage₹34,999
12GB RAM + 256GB Storage₹39,9998GB RAM + 256GB Storage₹36,999
12GB RAM + 512GB Storage₹42,99912GB RAM + 512GB Storage₹40,999


















ओपो रेनो 14 की कीमत 37,999 रुपये और वीवो वी50 की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है। इन दोनों फोन के टॉप वेरिएंट में समानता है ​जो 12जीबी रैम के साथ 512जीबी सपोर्ट करता है। इसका रेट रेनो 14 के लिए 42,999 रुपये और वीवो वी50 के लिए 40,999 रुपये रखा गया है। यहां प्राइस के मामले में ओपो मोबाइल वीवो फोन की तुलना में हल्का महंगा महसूस होता है। लेकिन क्या यह दाम वाजिब है, यह आप आगे स्पेसिफिकेशन्स के कंपैरिजन से समझ सकेंगे।




स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सOPPO Reno 14Vivo V50
डिस्प्ले6.59″ 120Hz Flat AMOLED6.77″ 120Hz Quad Curved AMOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम12GB LPDDR5X RAM12GB LPDDR4X RAM
मेमोरी512GB UFS 3.1 Storage512GB UFS 2.2 Storage
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP Telephoto + 8MP Ultra-wide50MP OIS + 50MP wide-angle
फ्रंट कैमरा50MP Selfie Camera50MP Selfie Camera
बैटरी6,000mAh Battery6,000mAh Battery
चार्जिंग80W SUPERVOOC

90W FlashCharge



डिस्प्ले

ओपो रेनो 14 5जी फोन 2760 x 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लाया गया है। यह फ्लैट स्क्रीन है जो एमोलड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। यह ओपो मोबाइल अंडर-डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और इसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i की लेयर चढ़ाई गई है।

वीवो वी50 5जी फोन 2392 × 1080 ​पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह अल्ट्रा स्लीम क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनाई गई है। फोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits ब्राइटनेस और 387PPI आउटपुट प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है और फोन को Diamond Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।


परफॉर्मेंस

OPPO Reno 14 एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल चिपसेट में 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A510 कोर, 3.2GHz स्पीड वाला Cortex-A715 कोर और 3.35GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A715 कोर शामिल है।

Vivo V50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल 60 महीने का स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी

ओपो रेनो 14 5जी और वीवो वी50 5जी दोनों स्मार्टफोन मार्केट में 8जीबी रैम और 12जीबी पर लाए गए हैं। ओपो मोबाइल जहां 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के ​लिए उपलब्ध है वहीं वीवो फोन को 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ ही 128जीबी मेमोरी पर भी खरीदा जा सकता है।

ओपो रेनो 14 को कंपनी ने LPDDR5X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक के साथ पेश किया है। वहीं वीवो वी50 स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ओपो मोबाइल में मौजूद रैम टेक्नोलॉजी वीवो फोन की तुलना में ज्यादा फास्ट ऐप लोडिंग और स्मूथ मल्टी टास्किंग की सुविधा देती है। वहीं साथ ही रेनो 14 की स्टोरेज टेक्नोलॉजी भी वीवो वी50 के अपेक्षा तेज फाइल ट्रांसफर करती है।

कैमरा

OPPO Reno 14 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 116° FOV वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo V50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर तथा 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल wide-angle लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है जो Auto Focus तकनीक से लैस है तथा 92° वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के मामले में भी ये दोनों स्मार्टफोंस तकरीबन एक जैसे ही हैं। ओपो रेनो 14 और वीवो वी50 दोनों में ही तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रेनो 14 जहां 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है वहीं वीवो वी50 में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।




कौन कहां आगे, कहां पीछे

सबसे पहले प्राइस की ही बात करें तो ओपो रेनो 14 5जी फोन वीवो वी50 की तुलना में तकरीबन 2 हजार रुपये महंगा है। लेकिन वहीं जब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात आती है तो ओपो मोबाइल का प्रोसेसर वीवो की तुलना में अधिक फास्ट और ताकतवर है। यानी रेनो 14 में यूजर्स को वीवो वी50 से बेहतर परफॉर्मेंस प्राप्त होगी। वहीं नए रेनो फोन में दी गई रैम व मेमोरी तकनीक भी इसे वीवो स्मार्टफोन के बेहतर साबित करती है।

स्क्रीन की बात करें तो यहां वीवो वी50 एक तरफा बाजी मारता है। बेशक ओपो रेनो 14 कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला फोन है लेकिन वी50 की कर्व्ड स्क्रीन अधिक आर्कषक लगती है और साथ ही इसपर मिलने वाली 4500nits ब्राइटनेस इसे यूज में आसान और बेहतर बनाती है। यानी लुक के मामले में वीवो फोन वी50 नए ओप्पो मोबाइल रेनो 14 से आगे निकलता है।

फोटोग्राफी के लिहाज से भी नया ओप्पो रेनो 14 5जी फोन वीवो वी50 से ज्यादा सही है। इसमें तीन बैक कैमरा मिलते हैं जिनमें टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। वीवो वी50 में इस सेंसर की कमी है। दोनों ही 50एमपी सेल्फी कैमरा वाले फोन है लेकिन ओवरॉल कैमरा सेगमेंट ओपो रेनो 14 का ही बेहतर माना जाएगा। वहीं दोेनों फोन के बैटरी या चार्जिंग सेगमेंट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।





टिप्पणियाँ

tazatimenews2025.blogspot.com

सैयारा (2025 फ़िल्म) सैयारा 2025 भारतीय हिंदी भाषा है

Army Agniveer Result 2025 Date: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद, रीजन वाइज ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Patanjali Sim Card : पतंजलि का सिम कार्ड भारत में लोग खुशी से झूम उठे साल भर 5G