इंस्टाग्राम पर गाली गलौज करना पड़ा भारी, संभल पुलिस ने दो लड़कियों पर लिया एक्शन

 

इंस्टाग्राम पर गाली गलौज करना पड़ा भारी, संभल पुलिस ने दो लड़कियों पर लिया एक्शन





 यूपी के संभल में सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा और आपत्तिजनक कंटेंट बनाने वाली दो लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. महक परी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये दोनों भद्दी गाली गलौज के वीडियो बनाती थी और उन्हें सोशल मीडिया पर डालती थी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था. जिसके बाद पुलिस ने अब इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

 
आरोपी लड़कियां थाना असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर की रहने वाली  हैं. मामला सामने आने के बाद एएसपी आलोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें दोनों लड़कियों पर सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है. असमोली थाने में तैनात कांस्टेबल मोहित चौधरी की तहरीर पर इन दोनों लड़कियों पर FIR दर्ज की गई है.

आरोपी लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों लड़कियां लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो और पोस्ट डाल रही थीं, जिसमें भद्दी गालियां और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था. तहरीर में कहा गया है कि कांस्टेबल मोहित चौधरी शाहबाजपुर गांव में गश्त पर थे, इसी दौरान उन्होंने गांव में भीड़ लगी देखी. जब उन्होंने ग्रामीणों से वजह जानी तो उन्होंने बताया कि गांव की दो लड़कियों ने महक परी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है जिस पर वो गालियों और अश्लील इशारे कर वीडियो बनाकर डालती है. 


तहरीर में कहा कि लड़कियों के इन वीडियो से गांव की महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ धारा 296 बी और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले पर एएसपी आलोक कुमार ने कहा कि जनपद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा, अश्लीलता या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


 

टिप्पणियाँ

tazatimenews2025.blogspot.com

सैयारा (2025 फ़िल्म) सैयारा 2025 भारतीय हिंदी भाषा है

Army Agniveer Result 2025 Date: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद, रीजन वाइज ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Patanjali Sim Card : पतंजलि का सिम कार्ड भारत में लोग खुशी से झूम उठे साल भर 5G