tazatimenews2025.blogspot.com
सैयारा (2025 फ़िल्म) सैयारा 2025 भारतीय हिंदी भाषा है
लेखक:
TazaTime News.com
सैयारा (2025 फ़िल्म) सैयारा 2025 भारतीय हिंदी भाषा है “Saiyaara” (2025) एक भारतीय हिंदी–भाषा का म्यूज़िकल रोमैंटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह Yash Raj Films के बैनर तले बनी है और 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई मुख्य विवरण निर्देशक: मोहित सूरी प्रोडक्शन: यश राज फ़िल्म्स मुख्य कलाकार: अहान पांडे – कृष्ण कपूर (एक उभरा हुआ संगीतकार) अनित पढ़ा – वाणी बत्रा (एक कवयित्री) ध्वनि एवं संगीत सज्जा: मिथून, तनिष्क बगची, Sachet–Parampara, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्लाह, अरसलान निझामी सहित अनेक संगीतकारों ने काम किया 📖 कहानी सार कृष्ण और वाणी की मुलाqat एक संगीत परियोजना के दौरान होती है—जहाँ कृष्ण को वाणी की कविताएँ संगीत में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। जैसे–जैसे उनका रोमांस गहराता है, वाणी को जल्दापन एंड्रोगीनिया (युवा अल्जाइमर) जैसी गंभीर बीमारी का पता चलता है, जो उनके रिश्ते के लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण मोड़ बन जाती है 📈 बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पहली दिन की कमाई लगभग ₹21–24 करोड़ रही तीसरे दिन तक कुल भारत नेट कलेक्शन ₹83 करोड...
Army Agniveer Result 2025 Date: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद, रीजन वाइज ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
लेखक:
TazaTime News.com
Army Agniveer Result 2025 Date: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद, रीजन वाइज ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट इंडियन आर्मी की ओर से कॉमन एंट्रेस टेस्ट/CEE रिजल्ट (Army Agniveer Result 2025) कभी भी जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन जारी किये जायेंगे किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले युवाओं को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की घोषणा करेगा। Army Agniveer CEE Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे फिजिकल के लिए क्या है योग्यता लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ...
Patanjali Sim Card : पतंजलि का सिम कार्ड भारत में लोग खुशी से झूम उठे साल भर 5G
लेखक:
TazaTime News.com
Patanjali Sim Card : पतंजलि का सिम कार्ड भारत में लोग खुशी से झूम उठे साल भर 5G दरअसल भारत में पतंजलि और टेलीकॉम कंपनी संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल मिलकर स्वदेशी सिम कार्ड का लॉन्च करने जा रही है पतंजलि का या सिम कार्ड में 5G के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दिया जाएगा आईए जानते हैं यह सिम कार्ड कब लॉन्च होगा कितने का रिचार्ज होगा आखिर क्या है पूरी सच्चाई आपको नीचे बताया गया है । अभी वर्तमान में जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल का सिम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इन सभी टेलीकॉम कंपनियों का रिचार्ज प्लान काफी महंगा है जिसके कारण लोग रिचार्ज करवाने से असमर्थ हो रहे हैं इसी बीच अगर पतंजलि सिम लॉन्च होता है तो लोगों को काफी राहत मिलेगा या सिम कार्ड स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड है बीएसएनएल और पतंजलि मिलकर इस भारत में ज्यादा लॉन्च कर सकता है इस रिचार्ज प्लान में आपको वॉइस कॉल के साथ 2GB डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मुफ्त में दिया जाएगा बीएसएनल का मुताबिक कैसे रिचार्ज करने पर 30 दिनों की बात था वही 792 रुपए का रिचार्ज 180 दिनों की व्यवस्था जबकि 1584 का रिचार्ज प्लान पर पूरे ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें